साथियों,
बहुते खुसी का बात है के आपके इस ब्लॉग के ऊपर दिनांक 8 अक्तूबर 2010 (शुक्रवार) के दैनिक समाचारपत्र ‘प्रभात खबर’ के नवें पन्ने ‘मांय माटी’ पर आधे पन्ने के एक पूरे कॉलम में ‘देशज गंधवाला संताली ब्लॉग’ शीर्षक से श्री ज़ेब अख्तर का, जो कि प्रभात खबर के एक प्रमुख पत्रकार हैं, एक रिपोर्ट छपा है, जिसके लिये ख़ाकसार बहुते सुक्रगुजार है।
आप तो छा गये हैं...गुरु !!
जवाब देंहटाएं