रविवार, 3 जनवरी 2010

स्वागत

साथियों, आप सबका मेरे ब्लॉग पर स्वागत है. मैं इस ब्लॉग पर संताल समुदाय और संताल परगना के बारे में अपने विचार आप सबके सामने रखना चाहूंगा. दोस्तों, हो सकता है मेरे विचारों से आप शायद सहमत न हों पाएं क्योंकि मेरी सोच निहायत ही अपनी होने के कारण कहीं-कहीं लीक से हटकर हो सकती है, वही कई मामलों में मैं बिल्कुल ही परंपरावादी हूं. लेकिन जो भी हो, मुझे आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतज़ार रहेगा. वैसे, एक बात, मुझे वैसी आलोचना,जिसमें संवेदनशीलता न हो,हज़म नही होती. तो फिर, ज़रा सावधानी से लिखिएगा ...

3 टिप्‍पणियां: